Search

चक्रधरपुर : सूर्या नर्सिंग कॉलेज में श्रावणी महोत्सव पर कई प्रतियोगिता आयोजित

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शहर के सूर्या नर्सिंग कॉलेज में गुरुवार को सूर्या श्रावणी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें रैंप वॉक, मेहंदी प्रतियोगिता, राखी मेकिंग में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रैंप वॉक में के निशा सावन क्वीन बनीं. जबकि दूसरे स्थान पर अलीशा तिग्गा और तीसरे स्थान पर जया महतो रही. इसी तरह मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली सोय, दूसरे स्थान पर रीता महतो व तीसरे स्थान पर मीना भूमिज रहीं. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-alert-issued-for-martyrdom-week-of-naxalites-security-arrangements-made-strict/">किरीबुरू

: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को लेकर अलर्ट जारी, सुरक्षा व्यवस्था की गई सख्त

राखी मेकिंग में पहले स्थान पर रही श्वेता कुमारी 

[caption id="attachment_713035" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/sawan-mhotsaw-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रैंप वॉक में निशा सावन क्वीन बनीं.[/caption] राखी मेकिंग में पहला स्थान पर श्वेता कुमारी और होलिका महतो रही. जबकि दूसरे स्थान पर रेखा महतो और शकुंतला बाजरा और तीसरे स्थान पर पबिता कुमारी और ज्योति कुमारी रही. इस दौरान मुख्य रूप से कॉलेज के प्रबंधक नरसिंह महतो, प्रचार्या मीनु मिनाक्षी तिर्की, शिक्षक रंजीता महंता, सुशांति मिंज, प्रियंजा महतो, किरण मुंडा, शिरोमणि तिर्की, आरती महतो, पूजा महतो, लॉरेन माइकल के अलावे कॉलेज के अन्य शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्राएं मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-mp-urged-the-government-in-lok-sabha-for-cbi-investigation-of-smp/">चांडिल

: एसएमपी की सीबीआई जांच के लिए सांसद ने लोकसभा में सरकार से किया आग्रह
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp