Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के पंडित शिव मंदिर स्थित श्री-श्री शिव शक्ति चैती दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन एक माह की बच्ची के हाथों फीता कटवाकर किया गया. इस अवसर पर माता की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया.मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने गिरिराज सेना के संरक्षक सह हिन्दूवादी युवा नेता स्व. कमलदेव गिरि की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया.इस मौके पर अतिथियों ने संबोधित करते हुये स्व. कमलदेव गिरि को याद किया.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : रेलवे ट्रैक के पास मिला महिला का शव
पंडाल उद्घाटन के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश पुरी व लोकसभा संयोजग गीता बालमुचू ने कहा कि स्व. कमलदेव गिरि ने ही पंडित हाता चैती दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी.हिन्दू युवा नेता कमलदेव गिरि को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस अवसर पर गिरिराज सेना के प्रमुख सह स्व. कमलदेव गिरि के बड़े भाई उमाशंकर गिरि, फूलन देव गिरि, छोटी बहन पूजा गिरि व गिरिराज सेना के सभी सदस्यों की ओर से उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज की छात्राओं को एंटी रैगिंग सेल ने चेतावनी देकर छोड़ा
पंडाल उद्घाटन के दौरान मुख्य रुप से चक्रधरपुर के थाना प्रभारी राजीव रंजन, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, भाजपा की लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू, रांची रिम्स के डॉक्टर सह समाजसेवी मनोज कुमार कोड़ाह, भाजपा नेता मनोज लेयांगी, भाजपा नेत्री जयश्री, हिन्दू जागरण मंच के झारखंड प्रदेश सदस्य सह जिलाध्यक्ष जय गिरि, टाईगर क्लब के आजाद गिरि, प्रो. विकास कुमार मिश्रा, डॉ. शिवपूजन सिंह के अलावे गिरिराज सेना के सभी सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : IMD का अनुमानः इस साल जम कर बरसेंगे बादल, अच्छी होगी फसल
किरीबुरु : पुलिस व सीआरपीएफ ने फ्लैग मार्च निकाला
- लोगों से आपसी एकता, प्रेम व भाईचारे के साथ रहने की अपील की
Kiriburu (Shailesh Singh) : रामनवमी एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति, आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण व माहौल कायम करने हेतु किरीबुरु थाना पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों ने किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में फ्लैग मार्च निकाला. उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन व सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : रामनवमी अखाड़ा पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का साया
लगभग 100 की संख्या में जवान पैदल ही शहर के तमाम मार्गों व बस्तियों से गुजरते हुये आपसी प्रेम व भाईचारा के साथ रहने, एक-दूसरे को सहयोग करने आदि की अपील करते नजर आये.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज की छात्राओं को एंटी रैगिंग सेल ने चेतावनी देकर छोड़ा
चाईबासा : मंत्री सह सदर विस प्रभारी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
- लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर सदर, झींकपानी, हाटगम्हारिया एवं टोंटो प्रखंड में हुई प्रखंड स्तरीय बैठक
Chaibasa (Sukesh kumar) : मंत्री सह सदर विधानसभा प्रभारी दीपक बिरुवा सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर, झींकपानी, हाटगम्हारिया एवं टोंटो प्रखंड में आयोजित प्रखंड स्तरीय बैठक में शामिल हुए. बैठक में लोकसभा चुनाव एवं आगामी 21 अप्रैल को रांची में आहूत उलगुलान महारैली की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. वहीं मंत्री ने लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा करते हुए झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं का जोश भरा. बैठक में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी अपनी एकजुटता व साहसी का परिचय देते हुए हर हाल में सिंहभूम लोकसभा सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी की जीत सुनिश्चित करने पर बल दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज की छात्राओं को एंटी रैगिंग सेल ने चेतावनी देकर छोड़ा
वहीं उलगुलान महारैली में हजारों की संख्या में रांची जाने पर अपने सहमति जताई. मंत्री ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर चुनाव जीतने की तैयारी में जूट जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं का जोश भरते हुए झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ इंडी गंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एक बेहतर समन्वय स्थापित कर एकजुट होकर मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने को कहा. साथ ही आगामी 18 अप्रैल को सदर एवं जगन्नाथपुर विधानसभा में निर्धारित विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. इसके अलावा आगामी 23 अप्रैल को गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी के नामांकन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : झरपो में सिंचाई के लिए खेत में लगे सोलर पैनल की चोरी
मौके पर हरीलाल करजी, प्रखंड अध्यक्ष सोंगा बुडीउली, सुशील बुडीउली, मदन दास, प्रदीप तामसोय, गुरुचरण मुंडा, मेंजारी मुंडा, तुलसी मुंडुईया, अखिलेश कुम्हार, महावीर बुडीउली, संजीव गोप, सोमनाथ कुंकल, पारु हेस्सा, मेघनाथ गोप, विनोद गोप, मनु पंडित, शिव चौधरी, सुंदर गोप, सोना बालमुचू, बलवंत गोप, देवेन देवगम, गोपाल हेंब्रम, विकास गुप्ता, किशोर सिंकु, रोबिन हसदा, राज तुबिद, तुराम बिरूली, सूबेदार बिरूवा, बुधराम लागुरी समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस के आरोपी आर्किटेक्ट विनोद सिंह ने मांगी अग्रिम जमानत
नोवामुंडी : जगन्नाथपुर के शिव मंदिर टोला में पानी के लिए हाहाकार
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे पानी के लिए महिलाएं हाहकार मचा रही हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं जगन्नाथपुर प्रखंड के शिव मंदिर टोला में जहां पानी का स्रोत नहीं रहने के कारण सभी चापाकल खराब पड़े हुए है. एक मात्र वन विभाग कॉलोनी स्थित डीप बोरिंग के जरिए शिव मंदिर स्थित सिंटेक्स लगाया गया है. जिससे कुछ हद तक लोगों को थोड़ा पानी मिलता था. लेकिन एक सप्ताह से मोटर खराब होने के कारण लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. खराब मोटर बनाने हेतु घर-घर से 200 से 300 रुपये शिव मंदिर के घरों की महिलाएं चंदा भी दी हैं, पर वन काॅलोनी के तरफ से चंदा नही उठने के कारण अब तक मामला वहीं का वहीं फंसा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : न्याय उलगुलान रैली के आयोजन से भाजपा नेता हैरान और परेशान : राजद
कुछ दिन पहले ही शिव मंदिर आंगनबाड़ी की अगल-बगल की महिलाओं के द्वारा पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा था, इसके बाद एसडीओ मुकेश मछुआ के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने शिव मंदिर टोला के आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास का जायजा लेने पहुंचे थे. जिसमें उसने कहा था कि सच में इस टोला में पानी की काफी समस्या है जिसका समाधान जल्द से जल्द करने की बात बीडीओ के द्वारा कहा गया था. अगर मोगरा पेयजल आपूर्ति के द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम पानी छोड़ा जाएगा तो पानी का दिक्कत नहीं होगा. जगन्नाथपुर प्रखंड के मोगरा नदी के द्वारा जलापूर्ति अगर सही से सुबह शाम दिया जाए तो लोगों को थोड़ा राहत मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : झरपो में सिंचाई के लिए खेत में लगे सोलर पैनल की चोरी
शिव मंदिर की महिलाओं के द्वारा बताया गया के मोगरा के द्बारा जलपूर्ति काफी दिनों से नहीं दिया जा रहा है. महिलाओं के द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ दिन पहले बाकी जगह में मोगरा के द्वारा पानी छोड़ा जा रहा था लेकिन शिव मंदिर टोला में पानी नहीं छोड़ रहा था आखिर क्यों जांच का विषय है. अगर पेयजल विभाग इस पर जांच करेंगे तो पता चल जाएगा शिव मंदिर टोला की आंगनवाड़ी आसपास की महिलाओं को पानी की काफी दिक्कत है.अब ऐसा हो गया है कि महिलाएं घर से निकलकर तालाब जा रही है. क्या यह सही है इस पर विभाग के द्वारा जल्द से जल्द कोई ठोस कदम निकालना चाहिए.
Leave a Reply