Search

चक्रधरपुर : भाजपा के होयोहातु पंचायत के शिव सिकंद, भरनिया के मधु सामड बनाए गए प्रभारी

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत टोकलो सामुदायिक भवन परिसर में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रोहित प्रधान की अध्यक्षता में टोकलो मंडल के बूथ पुनरीक्षण और बूथ पुनर्गठन को लेकर कार्यकर्ताओं की बुधवार को बैठक हुई. इसमें पूर्व विधायक सह भाजपा नेता शशि भूषण सामड, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मालती गिलुआ, भाजपा नेता विजय मेलगांडी, जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा, जिला महामंत्री अशोक दास, भाजपा नेता प्रेम प्रधान मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड के 10 पंचायत प्रभारियों का चयन किया गया. [caption id="attachment_183269" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CKP-BJP-1-300x146.jpg"

alt="" width="300" height="146" /> बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता.[/caption] इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई

में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या
इसमें होयोहातु पंचायत के शिव सिकंद पूर्ति, भरनिया के मधु सामड, नलिता के कृष्णा गागराई, केनके के प्रदीप गिलुवा, हतनातोड़ाग के सत्य प्रधान, गोपीनाथपुर के रोहित प्रधान प्रभारी बनाए गए हैं. ईटीहासा पंचायत के भोला सवैया, सुरबुडा के मिथुन दास, सिमीदीरी के प्रेम प्रधान व हाथिया के शशि शेखर प्रधान प्रभारी बनाए गए हैं. इस मौके पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp