Chakradharpur (Shambhu Kumar) : 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य अभिषेक व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शनिवार को चक्रधरपुर के वार्ड संख्या आठस्थित संतोषी मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. चक्रधरपुर के संतोषी समिति के अध्यक्ष समाजसेवी सह एफसीए पदमकेश दूबे के नेतृत्व में निकाली गई. इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु शामिल हुये. शोभा यात्रा के दौरान एक वाहन पर मंदिर का प्रारुप बनाकर रखा गया था. जहां भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता के रुप में बच्चें मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : प्रदेश भाजपा की नई कमेटी में सिखों की अवहेलना हुई- सेवा सिंह
शोभा यात्रा के दौरान महिला-पुरूष श्रद्धालु जयश्रीराम का नारा लगाते हुये हाथों में भगवा पताका लिये हुये चल रहे थे. शोभा यात्रा संतोषी मंदिर से निकलकर ग्वाला पट्टी शीतला मंदिर रोड, साईं मंदिर होते हुये, पुराना रांची रोड, भगत सिंह चौक, पवन चौक, बाटा रोड होते हुये पुन: मंदिर पहुंची. शोभा यात्रा के दौरान भगवान राम के गीतों से आसपास का क्षेत्र भक्तिमयी हो उठा. इस दौरान लोगों के बीच प्रसाद भी बांटे गए. इस मौके पर समाजसेवी सह एफसीए पदमकेश दुबे ने कहा कि आज से कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है.
इसे भी पढ़ें : रांची : अमर बाउरी के खिलाफ गवाही के लिए पंकज यादव को ACB का दूसरा नोटिस जारी
21 जनवरी को मंदिर में अखंड रामचरितमानस पाठ, 22 जनवरी को हवन पूजन एवं भजन कीर्तन एवं शाम छह बजे दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.शोभा यात्रा के दौरान समाजसेवी प्रभाकर दूबे, हनुमान मंदिर के पुजारी विशु पाठक,दीवाकर पंडित, समाजसेवी इंद्रलाल विश्वकर्मा, अनुप विश्वकर्मा, गोपी पोद्दार, मुरारी पाठक, बड़कू विश्वकर्मा समेत आयोजन समिति के अन्य सदस्यों के अलावे बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : स्वामी डॉ उमाकांत नंद सरस्वती ने नंदिनी गिर फॉर्म, ठाकुरगांव का भ्रमण किया
Leave a Reply