Search

चक्रधरपुर : दूसरे दिन भी दुकानें बंद, दुकानदारों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर जताया रोष

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक के विरोध में गुरुवार को भी चक्रधरपुर में खाद्यान्न व्यावासायी, कृषि उपज, वन उपज से संबंधित व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर सरकार के प्रति नाराजगी जतायी. बुधवार से व्यावासियों का विधेयक के विरोध में अनिश्चितकालिन दुकानें बंद प्रारंभ किया गया. इसे लेकर दुकानदारों ने गुरुवार को विरोध जताया. किराना, आलू प्याज, अंडे इत्यादि के दुकानों पर ताला लटका रहा. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-people-will-get-relief-from-dilapidated-road-tender-process-will-start/">नोवामुंडी

: जर्जर सड़क से लोगों की मिलेगी निजात, टेंडर प्रक्रिया होगी शुरू

व्यावासायी इक्ट्ठा होकर विधेयक के प्रति जता रहे नाराजगी 

[caption id="attachment_556488" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/02/MORSAIKIL-RAILY-3-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" /> चक्रधरपुर के भगत सिंह चौक के समीप बैठकर रोष जताते दुकानदार.[/caption] चक्रधरपुर में दुकानदारों ने इसे लेकर मोटरसाइकिल रैली भी निकाली. शहर के विभिन्न गली-मोहल्ले, चौक-चौराहों में दुकानदारों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर नारेबाजी की. चक्रधरपुर के भगत सिंह चौक के समीप चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले दुकानदार व व्यावासायी इक्ट्ठा हुये और विधेयक के प्रति अपनी नाराजगी जतायी. यहां मौजूद व्यावासायियों ने कहा कि झारखंड सरकार जबरन यह अतिरिक्त शुल्क लगाना चाहती है, झारखंड से सटे दूसरे अन्य राज्यों में यह विधेयक लागू नहीं है. दुकानदारों ने कहा बढ़ती महंगाई और महंगाई बढ़ाने की कोशिश हो रही है. सरकार को यह विधेयक वापस लेना होगा. कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती है हमारा आंदोलन जारी रहेगा. चरणबद्ध तरीके से पूरे झारखंड राज्य में आंदोलन किया जा रहा है. [caption id="attachment_556487" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/02/MORSAIKIL-RAILY-2-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" /> चक्रधरपुर के तम्बाकू पट्टी में बंद पड़े आलू-प्याज की दुकान.[/caption] इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-school-teachers-talk-about-marriage-and-kiss-day-of-seventh-grade-girls/">जमशेदपुर

: स्कूल में सातवीं की बच्चियों से शादी और किस डे की बात करते हैं शिक्षक
[wpse_comments_template]   2-- 3-- 4--चक्रधरपुर के भगत सिंह चौक के समीप बैठकर रोष जताते दुकानदार
Follow us on WhatsApp