[caption id="attachment_121248" align="aligncenter" width="271"]

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/puja-ckp-271x300.jpg"
alt="" width="271" height="300" /> पूजा अंगरिया की फाइल फोटो.[/caption]
Chakradharpur : चक्रधरपुर के सिस्टर निवेदिता कॉलेज में इंटर द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा अंगरिया 17 ने सोमवार की सुबह आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस उसके नाबालिग दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह घटना चक्रधरपुर के ब्लॉक कोलोनी का है. मृतका घटना के समय अपने घर पर अकेली थी. उसकी चचेरी बहन जब कमरे पर पहुंची तो पूजा को कमरे में फंदे से लटका पाया, जिसके बाद पुलिस को उसने सूचना दी. पूजा को फंदे से उतारकर पहले चक्रधरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : टाटानगर">https://lagatar.in/tatanagar-barbil-passenger-to-return-on-track-from-august-3/121192/">टाटानगर
– बड़बिल पैसेंजर 3 अगस्त से लौटेगी पटरी पर फोन आने के आधे घंटे में पहुंची बहन, पर बचा नहीं सकी
आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. चक्रधरपुर पुलिस ने पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक पूजा सोनुआ की रहने वाली थी. वह पढ़ाई के लिए चक्रधरपुर के ब्लॉक कॉलोनी स्थित अपने पारिवारिक मकान में अपनी कजन सिस्टर यशवंती अंगरिया के साथ रहती थी. रविवार सुबह यशवंती अपने दोस्त के घर गयी थी. तभी पूजा ने यशवंती को फोन किया की वह जल्दी घर लौटे. जब यशवंती आधे घंटे के बाद घर पहुंची तो देखा की पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
आज सुबह पूजा का दोस्त के साथ फोन पर हुआ था झगड़ा
इस मामले में बताया जा रहा है कि पूजा की एक युवक के साथ दोस्ती थी. आज सुबह उसके साथ कुछ बात को लेकर उसकी नोंक-झोंक हुई थी. तभी से पूजा काफी परेशान थी. आशंका व्यक्त की जा रही है की पूजा ने उसी गुस्से में आत्महत्या कर ली है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के नाबालिग दोस्त को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल अभी तक छात्रा का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस सारे तथ्य और सुबूत खंगालने में जुटी है. घटना की सुचना पाकर पूजा के घरवाले भी चक्रधरपुर पहुंचे हैं, उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है. [wpse_comments_template]