Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के चारमोड़ के समीप पेटेढीपा गांव के पास मंगलवार को भूमि संरक्षण विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान किसानों के बीच अनुदान पर पम्प सेट का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रुप से मौजूद जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा ने 23 किसानों को पम्प सेट प्रदान किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान बेहतर तरीके से खेती कर सकें, इसके लिए 90 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को पम्प सेट दिये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
खेतों में नहीं कर पा रहे थे सिंचाई
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसानों को खेती के लिए तकनीकी जानकारी भी जरुरी है. इसे लेकर जल्द ही किसानों के लिए प्रशिक्षण का भी आयोजन कराया जाएगा, ताकि इसका लाभ किसानों को मिल सकें. पम्प सेट पाकर किसान काफी खुश दिखे. किसानों ने कहा कि पम्प सेट नहीं रहने के कारण वे खेतों में सिंचाई नहीं कर पाते थे जिससे उन्हें परेशानी होती थी. जिला परिषद लक्ष्मी हांसदा के सहयोग से ही पम्प सेट मिल पाया है. मौके पर समाजसेवी चंदन हांसदा के अलावे स्थनीय ग्रामीण व किसान मौजूद थे.
[wpse_comments_template]