Chakradharpur (Shambhu Kumar ) : बंदगांव प्रखंड की नकटी पंचायत के कुईतुका गांव में रविवार शाम आंधी तूफान के कारण सोलर आधारित जल मीनार का सोलर एवं पानी पाइप तेज हवा से गिर गया. इससे लोगों को पेयजल की काफी कठिनाई हो गई है. सोमवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया मिथुन गागराई को दी. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जलमीनार का सोलर और पानी पाइप को ठीक कराने की मांग की है, जिससे लोगों को पानी मिल सके. ग्रामीणों ने कहा कि यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां के लोग को पानी नहीं मिलने से काफी दिक्कतें हो रही हैं. इसका तत्काल समाधान होना चाहिए. ग्रामीणों की समस्या जानकर मुखिया मिथुन गागराई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा. मिस्त्री को बुलाकर खराब जलमीनर की मरम्मत करवा दी जाएगी. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-bakrid-prayers-were-offered-in-all-four-mosques-of-the-city-including-idgah/">Chaibasa
: ईदगाह समेत शहर के चारों मस्जिदों में अदा की गयी बकरीद की नमाज [wpse_comments_template]
Chakradharpur : नकटी के कुईतुका में आंधी तूफान से जलमीनार का सोलर गिरा

Leave a Comment