चक्रधरपुर: झरझरा हाट से बाइक से लौट रहे ससुर-दामाद नहर की पुलिया में गिरे, दामाद गंभीर रुप से घायल

Chakradharpur : कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचाहातु गांव के 29 वर्षीय गणेश प्रधान सोमवार की शाम अपने ससुर सनातन प्रधान को बाईक में बैठाकर झरझरा हाट घूमाने ले गया था. वापस लौटने के दौरान बांझीकुसूम झरझरा सड़क मार्ग स्थित सुर बुडा ब्राह्मणी नदी की नहर की पुलिया पर बाईक अनियंत्रित हो गई. जिससे दोनों पुलिया के नीचे गिर गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल गणेश प्रधान को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बाईक चालक गणेश प्रधान का बांया हाथ टूट गया. वहीं शरीर में अंदरुनी चोटें लगी हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment