जाधव विजया नारायण राव जिले की नई उपायुक्त, डीसी सूरज कुमार का तबादला
बेटे से हो रही लगातार बात
alt="" width="197" height="202" /> सुशांत के पिता महेंद्र महतो सोनुवा के मध्य विद्यालय महुलडीहा में शिक्षक हैं. यूक्रेन में युद्ध छिड़ जाने की खबर मिलने के बाद सुशांत के माता-पिता परेशान और चिन्तित हैं. सुशांत के शिक्षक पिता महेन्द्र महतो ने बताया कि बेटे के साथ मोबाइल पर लगातार बात हो रही है. सुशांत ने उन्हें बताया है कि वह सुरक्षित है. उन्हें फिलहाल किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है.
जारी है अलर्ट, बाहर निकलने की है मनाही
अपने पिता से बातचीत में छात्र सुशांत ने बताया कि हमले हुए स्थान से हॉस्टल लगभग 500 किमी दूर है. इसलिए अब भी सुरक्षित हैं. पूरे यूक्रेन में अलर्ट जारी किया गया है. किसी के बाहर निकलने की मनाही है. कालेज एवं हॉस्टल में काफी तादाद में भारतीय मेडिकल छात्र हैं. जिनमें अधिकतर महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश से आते हैं.स्वदेश लौटने को हैं भारतीय दूतावास के संपर्क में
जिला प्रशासन के निर्देश पर सोनुवा प्रखंड प्रशासन ने शुक्रवार को सुशांत गौरव के पिता महेन्द्र महतो से सम्पर्क किया और वांछित जानकारी मांगी. महेन्द्र महतो ने कहा कि मांगी गई जानकारी प्रखंड प्रशासन को दे दी गई हैं. बताया कि बेटे सुशांत से सुबह मोबाइल पर बातचीत हुई है. सुशांत ने बताया है कि वह यूक्रेन के विनित्सिया शहर के विन्निस्ता मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बाकी भारतीय छात्रों के साथ सुरक्षित है. फिलहाल उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है. विनित्सिया शहर पर अभी तक आक्रमण नहीं हुआ है. उनके कॉलेज और हॉस्टल में काफी संख्या में भारतीय छात्र हैं. वह स्वदेश लौटने के लिए लगातार भारतीय दूतावास के सम्पर्क में हैं. वह भारतीय दूतावास द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन कर रहा है. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-ku-team-inspected-jln-college/">चक्रधरपुर: केयू की टीम ने किया जेएलएन कालेज का निरीक्षण [wpse_comments_template]

Leave a Comment