Search

Chakradharpur : बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए विशेष शिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बच्चों को स्कूल से जोड़ने व ड्रॉप आउट की समस्या दूर करने के उद्देश्य से चक्रधरपुर की गोपीनाथपुर पंचायत के लौजोड़ा कला व केनके पंचायत के केनके गांव में रविवार को विशेष शिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया. अमरीका की क्राइ संस्था के सहयोग से संचालित बाल संरक्षण परियोजना के अंतर्गत सृजन महिला विकास मंच संस्था के तत्वावधान में यह विशेष प्रशिक्षण केंद्र खोला गया. इस मौके पर संस्था के परियोजना समन्वयक मोहम्मद इस्लाम अंसारी ने बताया कि विशेष शिक्षण केंद्र का संचालन वैसे बच्चों के लिए किया जाना है जिन्हें सीखने में दिक्कत होती है, जो स्कूल ड्रापआउट है, ताकि इन बच्चों में शिक्षा की रूचि जगा कर उन्हें बाल मजदूरी, बाल पलायन, बाल विवाह जैसे दुर्व्यवहार से बचा कर शिक्षा से जोड़ा जा सके. इस मौके पर बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-ku-should-pay-need-based-teachers-soon-abvp/">Jamshedpur

: आवश्यकता आधारित शिक्षकों को जल्द भुगतान करे केयू – अभाविप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp