Search

चक्रधरपुर : पानी में खड़े होकर छठ व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य, जनकल्याण की कामना की

Chakradharpur : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चक्रधरपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोगों ने जन कल्याण की कामना की. साथ ही इस महापर्व का समापन किया. गुरुवार की सुबह अर्घ्य को देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पुरानी बस्ती सीढ़ी छठ पूजा घाटों पर दिखी. व्रतियों ने पानी में खड़े होकर उदीयमान सूर्य के उगने पर उन्हें अर्घ्य दिया. चार दिनों के महापर्व में पहले दिन नहाय खाय से शुरूआत हुई और आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का भव्य समापन हुआ. चक्रधरपुर के संजय नदी सीढ़ी छठ घाटों के अलावे बालिय घाट, बाबा मुक्तिनाथ शिव मंदिर घाट, दंदासाई घाट, बोड़दा शिव मंदिर घाट, पंप रोड घाट पर सुबह तीन बजे से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा. लोग पहुंचते रहे और छठ घाटों पर प्रसाद के सूप और डालों को सजाकर रखते गए. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING

: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज
छठ व्रत करने वाली महिलाएं नदी में उतर कर भगवान भास्कर के उगने का इंतजार करती दिखीं. इस दौरान छठव्रती सूर्य की उपासना करती नजर आईं. नदी किनारे काफी भीड़ थी. इस दौरान पुरानी बस्ती सीढ़ी छठ घाटों पर श्री श्री छठ पूजा केंद्रीय समिति के संरक्षक विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से बेहतर ढंग से सजाया था. रंगीन डिस्को लाइट और झालरों से सजा नदी का छठ घाट आकर्षक नजर आ रहा था. भगवान भास्कर के उदय होते ही लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और भगवान की स्तुति की. सभी श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देने के साथ ही सुख-समृद्धि की कामना की. छठ पूजा को संपन्न कराने में श्री श्री छठ पूजा केंद्रीय समिति के संरक्षक विधायक सुखराम उरांव, अध्यक्ष दिनेश जेना, सचिव संजय पासवान, झामुमो नेता सनी उरांव, अनूप दुबे, गोनु जायसवाल, वेद प्रकाश दास, समाजसेवी सदानंद होता, राकेश मोदक आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, भाजपा नेता राजू प्रसाद कसेरा, राजेश गुप्ता समेत काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अर्घ्य देने के लिए पुरानी बस्ती सीढ़ी छठ घाट पहुंचे थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp