: ट्रक और कमांडर जीप में भीषण टक्कर, 6 लोग घायल
बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर की राखी उपलब्ध
[caption id="attachment_740529" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> चक्रधरपुर में सजी राखियों की दुकान में खरीददारी करती बहनें.[/caption] चक्रधरपुर के बाटा रोड स्थित राखी विक्रेता प्रशांत कुमार ने कहा कि इस वर्ष राखियां पहले से ज्यादा महंगी बिक रही हैं. बताया कि चक्रधरपुर में राखियां कोलकाता, मुंबई इत्यादि जगहों से स्टॉक में मंगवाये जाते हैं, इस वर्ष थोक दुकानदारों द्वारा ही राखियों के दर में बढ़ोत्तरी किये जाने के कारण खुदरा दुकानों में भी राखियों के दाम बढ़े हैं. इसके बावजूद दुकानों में तरह-तरह की राखियां रखी गई है. एक दुकानदार ने बताया कि राखियों की बिक्री लगभग पंद्रह दिनों पहले से ही शुरू हो चुकी है. कई बहनें अपने भाईयों को राखियां भिजवाती है, इसलिए पूर्व से ही राखी की बिक्री हो रही है, लेकिन इन चार-पांच दिनों में राखियों की दुकानों में ज्यादा भीड़ हो रही है. दुकानों में स्टोन वाली राखियों के अलावे, तरह-तरह के डोर, रुद्राक्ष डिजाईन, बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर जैसे छोटा भीम, डोरेमोन, मोटू-पतलु इत्यादि के राखी ज्यादा बिक रही हैं. इसके साथ ही इस वर्ष लाइटिंग वाली राखियां भी बच्चों के लिए बाजार में उपलब्ध है. चक्रधरपुर के बाटा रोड, पुरानी रांची रोड, कपड़ा पट्टी रोड, पवन चौक, इतवारी बाजार, टोकलो रोड, थाना रोड समेत अन्य स्थानों पर राखियों की दुकान लगाई गई है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-ee-and-accountant-of-manoharpur-pwd-department-live-missing-from-the-office/">किरीबुरू
: मनोहरपुर पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई व अकाउंटेंट कार्यालय से रहते है गायब [wpse_comments_template]
Leave a Comment