Chakradharpur : जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर में स्नातक इतिहास (ऑनर्स) सेमेस्टर 6 के विद्यार्थियों ने मंगलवार को कॉलेज प्रबंधन पर प्रोजेक्ट के थ्योरी और इंटरनल मार्क्स देने में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. नवंबर में जारी परीक्षा परिणाम में जान पहचान को आधार बनाकर प्रोजेक्ट के नंबर दिए जाने पर विद्यार्थियों में आक्रोश है. विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल से मिलकर आपत्ति जताई है. उन्होंने प्रिंसिपल से मांग की कि इस मामले में हुई गड़बड़ी की त्वरित जांच कर सुधार किया जाए और पुनः संशोधित परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया जाए. इस मामले पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार ने विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा कि टाइपिंग के दौरान डबल क्लिक होने से ऐसा हुआ है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pmo-worker-held-hostage-sister-shows-fear-of-weapon-theft-in-the-house/">सरायकेला
: पीएमओ कर्मी को बंधक बना और बहन को हथियार का भय दिखा घर में की चोरी मामला पहले से संज्ञान में है. कॉलेज प्रबंधन से हुई लापरवाही से काफी नाराज दिखे और आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में 3 से 4 दिनों में संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. मौके पर रूद्रदेव प्रधान, सुष्मिता सिंह, अमन कुमार, किरण भारती, प्रियंका कुमारी, सौरव कुमार, जयदेव कैबर्ट, गीता मेलगांडी आदि विद्यार्थी मौजूद थे. इस संबंध में छात्र सुष्मिता सिंह ने कहा कि इसकी जांच करके त्वरित कार्रवाई करते हुए संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए. छात्र रुद्रदेव प्रधान ने कहा कि अपवाद में एक विद्यार्थी को छोड़कर प्रोजेक्ट में लगभग सभी विद्यार्थियों का सेम मार्क्स है. यह जांच का विषय है. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : जेएलएन कॉलेज में इतिहास ऑनर्स के परीक्षाफल में गड़बड़ी का विद्यार्थियों ने किया विरोध

Leave a Comment