Chakradharpur (Shambhu Kumar) : 60:40 फॉर्मूले पर लागू किये गए नियोजन नीति के विरोध में बुधवार को कोल्हान यूथ फाइटर्स व अन्य छात्र संगठनों द्वारा बुलायी गई बंद का असर चक्रधरपुर में देखने को मिला. बुधवार को छात्रों ने मोटरसाइकिल व पैदल घुम-घुमकर लोगों से अपनी दुकानें-प्रतिष्ठानें बंद रखने की अपिल की. इसके कारण चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार, इतवारी बाजार इत्यादि क्षेत्र में बाजार व दुकानें बंद रहीं. वहीं सुबह के समय स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानें रोजाना की तरह खुली रहीं. कोल्हान यूथ फाइटर्स के छात्रों ने भगत सिंह चौक पर बैरेकेडिंग कर सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार दल बल के साथ पहुंचकर छात्रों को समझाया और सड़क जाम हटाने को कहा.
इसे भी पढ़ें :BREAKING : चाईबासा में पांच शक्तिशाली आईईडी बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल
बाजार बंद रहने से लोग परेशान

इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. छात्रों ने शहर के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल पर घुमकर दुकानों को बंद कराया. बाजार व दुकानें बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी दूर-दराज क्षेत्र से सब्जी इत्यादि बेचने के लिए बाजार आने वाले लोगों को उठानी पड़ी. कई सब्जी, फल इत्यादि के विक्रेता जानकारी के अभाव में बाजार पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा. चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार में बर्तन पट्टी, मछली पट्टी, पोस्ट ऑफिस रोड, बाटा रोड, तम्बाकू पट्टी रोड, पवन चौक, इतवारी बाजार क्षेत्र में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं. हालांकि इस दौरान पुलिस ने 18 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया. वहीं बंद को लेकर चक्रधरपुर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी.बंद समर्थकों में बसंत महतो, बासिल हेंब्रम, आकाश महतो, रोहन महतो, शकुंतला सरदार, प्रेमलता सरदार, लक्ष्मी चोड़ा, जरोय बोईपाई, लखीराम मुंडरी, मधु बिरवा, दीपक महतो, रवि महतो, हिमांशु महतो, विशाल मुंडा, चंद्रशेखर महतो इत्यादि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :BREAKING : चाईबासा में पांच शक्तिशाली आईईडी बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल
छात्रों की यह है मांगें

1. 60:40 के फार्मूले पर नया नियोजन नीति के स्थान पर 90:10 के फार्मूले पर खतियान आधारित नियोजन नीति निर्धारित करने.
2. बिहार राज्य के तर्ज पर झारखंड राज्य में राज्य स्तर पर जातीय जनगणना के बाद सभी वर्गों के लिए जिला स्तर पर नियोजन के लिए आरक्षण रोस्टर निर्धारित करने.
3. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और प्राथमिक शिक्षण शिक्षा महाविद्यालय में D.El.Ed के कोर्स के लिए सत्र 2023-25 में नामांकन लेने.
4. उत्तराखंड का नकल विरोधी कानून के तर्ज पर सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और घोटालों तथा परीक्षाओं में अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने हेतु झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों के नियंत्रण एवं रोकथाम उपाय ) अध्यादेश लागू करने
5. झारखंड में स्थानीय छात्रों की उम्र सीमा में न्यूनतम 5 वर्ष का छूट देने.
6. नियोजन फॉर्म भरते समय स्थानीय प्रमाण पत्र क्रमांक संख्या लिखना अनिवार्य करने.
7. नियोजन में भाषा का बैरियर डालने.
8. विद्यालय और महाविद्यालयों में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा विभाग बनाया जाए एवं शिक्षकों की नियुक्ति.
[wpse_comments_template]