Shambhu Kumar Chakradharpur: विश्व पृथ्वी दिवस व जल संरक्षण पखवाड़ा के तहत मंगलवार को चक्रधरपुर की राजा नरपत सिंह बालिका उच्च विद्यालय व रानी रसाल मंजरी की छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली. जागरुकता रैली के दौरान छात्राओं ने लोगों को पेड़-पौधों का महत्व समझाया. साथ ही जल संरक्षण के उपायों के बारे में जानकारी दी. रैली के दौरान छात्राएं विभिन्न स्लोगन लिखे हाथों में बैनर-पोस्टर लिये हुये पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, जल ही जीवन है...जल है तो कलहै..इत्यादी नारा लगाते हुये चल रही थी. जागरुकता रैली विद्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर पुन: विद्यालय पहुंची. इस दौरान विद्यार्थियों के बीच पर्यावरण विषय पर आधारित चित्रांकन, निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. जिसे विद्यालय के शिक्षकों ने खूब सराहा. वहीं छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में फलदार व छायांदार पौधे भी लगाये. इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका सविता महतो, पदमाशीनी, तनु सिंह, श्रवण महतो, अभिनव कुमार, यशोदा महतो, हारा प्रधान, शिल्पी आनंद के अलावे अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – UPSC">https://lagatar.in/upsc-cse-2025-result-released-shakti-dubey-of-prayagraj-secured-air-1/">UPSC
CSE 2025 का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR-1 किया हासिल
चक्रधरपुरः पृथ्वी दिवस पर छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली

Leave a Comment