Search

चक्रधरपुर: बाल विवाह मुक्त झारखंड अभियान पर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित रेलवे क्षेत्र के महात्मा गांधी सभागार में शनिवार को झारखंड समाज कल्याण निदेशालय के तत्वावधान में शनिवार को सुरक्षित एवं सशक्त महिला- सशक्त झारखंड के उद्देश्य से बाल विवाह मुक्त झारखंड अभियान के तहत अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण -सह- कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Uploaded Image

इस मौके पर मुख्य रूप से पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी  श्रुति राजलक्ष्मी,  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती उपस्थित थी. कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर किया.

 

इस मौके पर एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने कहा कि जिले के सभी स्थानों में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन कर बालिकाओं को सामाजिक कुप्रथाओं के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा. 

 

उन्होंने कुप्रथा को बढ़ावा देने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में जिला प्रशासन द्वारा दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सुरक्षित एवं सशक्त बनाकर सशक्त झारखंड के निर्माण हेतु डायन कुप्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई.

 

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए सबसे पहले बच्चियों की माताओं को जागरूक होकर पहल करनी होगी.

 

उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण बच्चियों को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है, जिससे उनका भविष्य प्रभावित होता है.

 

कार्यशाला में प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना, सामूहिक अंतिम संस्कार योजना, सामूहिक विवाह कार्यक्रम, निःशक्त कल्याणार्थ योजना, डायन कुप्रथा उन्मूलन कार्यक्रम सहित राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. 

 

इसके साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा घटक एवं महिला सशक्तिकरण घटक तथा डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, 2001 के बारे में भी बताया गया.


कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी कंचन मुखर्जी, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, सुधार उप समाहर्ता, महिला पर्यवेक्षिका, चक्रधरपुर व बंदगांव की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp