Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पोलियो की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को चक्रधरपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई गई. रविवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में इसका शुभारंभ अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा ने बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाकर की. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा ने बताया कि चक्रधरपुर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 33125 बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : गम्हरिया के डुंगरकुली गांव में युवक ने लगाई फांसी
इसके लिए चक्रधरपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 272 बूथ बनाए गए हैं. इन सभी जगहों पर टीम में शामिल स्वास्थ्यकर्मी बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए ड्रॉप पिलाएंगे. उन्होंने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिए 40 सुपरवाइजर को भी इस कार्य में लगाया गया है, जबकि 7 ट्रांजिट टीम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक चौराहों पर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य की है. उन्होंने बताया कि सोमवार और मंगलवार को डोर टू डोर अभियान चलाकर बच्चों की पोलियोरोधी खुराक पिलाई जाएगी. इस मौके पर अस्पताल के अन्य डॉक्टरों के अलावे स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.