Search

Chakradharpur : सुरबुड़ा पंचायत के मुखिया जंगल सिंह लड़ेंगे चुनाव

Chakradharpur (Shambhu Kumar) :  झारखंड में विधानसभा चुनाव में मुखिया संघ ने भी चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसे लेकर बुधवार को बंदगांव प्रखंड की लांदूपोदा पंचायत के राजापारम गांव में मुखिया संघ की बैठक हुई. इसमें चक्रधरपुर व बंदगांव प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया उपस्थित हुए. मुखियाओं ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से मुखिया संघ हर हाल में चुनाव लड़ेगी. सर्वसम्मति से चक्रधरपुर प्रखंड की सुरबुड़ा पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई को संघ की ओर से प्रत्याशी चुना गया. प्रत्याशी घोषित होने पर सभी मुखिया ने जंगल सिंह गागराई को बधाई दी. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-sikh-children-of-jamshedpur-hoisted-the-flag-in-bhubaneswar/">Jamshedpur

: भुवनेश्वर में जमशेदपुर के सिख बच्चों ने लहराया परचम
जंगल सिंह गागराई ने कहा कि पहले झामुमो से टिकट लेने का प्रयास है. अगर झामुमो टिकट नहीं देता है तो भी चुनाव लड़ेंगे और विधानसभा चुनाव जीत कर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि हमारे साथ हैं और उनके साथ पूरी जनता है. जल्द ही मुखिया संघ नामांकन की तिथि तय करेगी. मौके पर मुखिया माझीराम जोंको, समीना गागराई, कैरी बोदरा, कुंती बोदरा, मीरा हांसदा, साहेब हेम्ब्रम, लक्ष्मी केराई, सुरुमनी बारला, रुखमनी मोदी, आंती सामड, कुश पूर्ति, सिलवंती ओड़ेया, कानु तैयसुम, सुखमती जोंको तथा सावित्री मेलगांडी समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :  झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-knows-who-the-real-bunty-babli-are-bjp/">झारखंड

जानता है असली बंटी-बबली कौन हैंः भाजपा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp