Chakradharpur : चक्रधरपुर में शनिवार की देर रात पोटका स्थित ऑक्सफोर्ड अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग एनएच 75 में खड़ी ट्रक से टेकर जा टकराई. इस हादसे में टेकर में सवार छह से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि ऑक्सफोर्ड अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर लौह अयस्क लदी एक ट्रक खड़ी थी. तभी पीछे की ओर से आ रही टेकर ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टेकर के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि इस हादसे से टेकर में बैठे लोग बुरी तरह घायल हो गए. लोगों का कहना है कि सवारी गाड़ी चालक नशे की हालत में था, जिससे इस तरह की घटना हुई. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-attack-on-the-opposition-said-i-was-wished-for-my-death-at-the-time-of-the-inauguration-of-vishwanath-dham/">पीएम
मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय की गई थी मेरी मौत की कामना वहीं आयरन ओर लदी ट्रक का चालक भी फरार है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए कड़ी मशक्कत कर गाड़ी के अन्दर फंसे घायलों को बाहर निकाला और चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पतात भिजवाया. घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : सड़क पर खड़े ट्रक में टेकर ने ठोका, छह से अधिक यात्री घायल

Leave a Comment