Search

चक्रधरपुर: मैट्रिक में स्टेट टॉपर बनीं कारमेल स्कूल की तानिया व निशु

Chakradharpur (Rahul Hembrom): झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में चक्रधरपुर के कारमेल उच्च विद्यालय की छात्राएं तानिया शाह एवं निशु कुमारी ने 98 फीसद 490-490 अंक प्राप्त कर मैट्रिक की परीक्षा में संयुक्त रूप से राज्य के छह टॉपर्स में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है. दोनों घनिष्ठ मित्र हैं. तानिया के पिताजी सतीश शाह पोटका इचिंडासाई में चाय-समोसे की छोटी सी दुकान चलाते हैं. जबकि निशु के पिताजी दिनेश यादव दुग्ध उत्पादक हैं और उनका खटाल है. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/former-jharkhand-governor-draupadi-murmu-has-been-nominated-by-the-bjp-as-its-presidential-candidate/">झारखंड

की पूर्व राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू को बीजेपी ने बनाया राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार

तानिया एवं निशु को मिले इतने अंक

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में तानिया को हिंदी में 98, इंग्लिश में 95, गणित में 100, साइंस में 99, सोशल साइंस में 98 तथा आइटीएस में 88 अंक मिले हैं. निशु को हिंदी में 98, इंग्लिश में 97, गणित में 100, साइंस में 100, सोशल साइंस में 95 तथा आइटीएस में 84 अंक प्राप्त हुए हैं. दो छात्राओं के मैट्रिक में स्टेट टॉपर बनने से कारमेल उच्च विद्यालय में जश्न एवं हर्ष का माहौल है. मैट्रिक की दोनों टॉपर्स के साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं भी स्कूल पहुंचे. दोनों स्टेट टॉपर्स को बुके देकर सम्मानित किया गया एवं मिठाई बांटे गए.

 हममें है और बेहतर करने की क्षमता : निशु

[caption id="attachment_337940" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/21jun14a.jpg"

alt="" width="600" height="320" /> अपनी बेटी निशु कुमारी को मिठाई खिलाते पिता दिनेश यादव, माता इंदु कुमारी एवं छोटा भाई.[/caption] स्टेट टॉपर निशु कुमारी का परिवार चक्रधरपुर नगर के रिटायर्ड कालोनी में रहता है. निशु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया. अपनी सफलता के बाबत पूछे जाने पर स्टेट टॉपर निशु ने बताया कि एक भी सवाल परीक्षा में नहीं छूटने पाए का लक्ष्य साधकर तैयारी की थी. इस सफलता ने समझा दिया कि और भी बेहतर करने की मुझमें क्षमता है. आगे की पढ़ाई पीसीबी विषयों के साथ केंद्रीय विद्यालय से करूंगी. करियर, जॉब के बाबत कहा कि किसी एक प्रोफेशन तक सीमित नहीं रहना चाहती हूं. जिंदगी का हर अनुभव प्राप्त करना है. इसे भी पढ़ें: पुरुलिया:">https://lagatar.in/purulia-yoga-is-the-merger-of-the-human-mind-with-the-cosmic-mind-acharya-sureswarananda/">पुरुलिया:

मानव मन का ब्रह्मांडीय मन में विलीन होना ही योग: आचार्य सुरेश्वरानंद
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp