Search

चक्रधरपुर : वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट निर्माण के लिए अधिकारियों की टीम ने किया स्थल निरीक्षण

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : नगर परिषद की ओर से बनाए जाने वाले वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को लेकर बुधवार को पोड़ाहाट अनुमंडल के एसडीओ सह नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ने चक्रधरपुर की भरनीया पंचायत के डुकरी गांव में स्थल का जायजा लिया. इस मौके पर चक्रधरपुर के अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो भी मौजूद थे. इस दौरान अधिकारियों ने डुकरी गांव में लगभग 12 एकड़ रैयती जमीन का मुआयना किया. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-tribute-will-be-given-to-the-martyrs-of-guava-shooting-cm-will-be-present/">नोवामुंडी

: गुवा गोलीकांड के शहीदों को दी जायेगी श्रद्धांजलि, सीएम रहेंगे उपस्थित
अधिकारियों ने रैयत को जमीन के दखल को लेकर सीमांकन कर घेराबंदी करने के निर्देश दिए. इस सम्बन्ध में एसडीओ ललन कुमार ने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट निर्माण को लेकर लेकर लंबे समय से जमीन की तलाश की जा रही थी. फिलहाल स्थल का निरीक्षण किया गया है. इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी. इस मौके पर राजस्व उप निरीक्षक चोकरो अंगरिया के अलावे रैयत व नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp