Search

चक्रधरपुर: पाउड़ी मंदिर मेला देखने गई किशोरी हुई लापता

Chakradharpur : चक्रधरपुर के पाउड़ी मंदिर में चैती पूजा मेला देखने गई एक किशोरी लापता हो गई. जानकारी के अनुसार लापता किशोरी चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के टोकलो रोड वार्ड नम्बर आठ निवासी रमेश दास की 15 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी है. वह गुरुवार की दोपहर से पाउड़ी मेले से लापता है. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-sikh-community-offered-ardas-on-vaisakhi-in-gurdwara-served-langar/">चाईबासा:

गुरुद्वारा में वैसाखी पर सिख समुदाय ने अरदास की, लंगर बरता

पिता ने मोबाइल पर सूचना देने की अपील की

बताया जा रहा हैं कि युवती अपने परिजनों के साथ पाउड़ी मंदिर मेला देखने गई थी. तभी वह भटक गई. जिसके बाद से उसके परिजन उसकी खोजबीन कर रहे हैं. लेकिन देर रात तक किशोरी की कोई सूचना नहीं मिल पाई हैं. युवती के पिता रमेश दास ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उनकी बेटी कहीं दिखे तो मोबाइल नम्बर 9122956313 अथवा 6299617377 पर सूचना दें. इसे भी पढ़ें: शोपियां">https://lagatar.in/encounter-in-shopian-4-terrorists-killed-two-soldiers-martyred-in-the-accident/">शोपियां

में मुठभेड़, 4 आतंकी मारे गये, हादसे में दो जवान शहीद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp