Chakradharpur : रेलवे क्षेत्र के वार्ड संख्या 12, लोको कॉलोनी पानी टंकी के समीप रहने वाले 33 वर्षीय संदीप बेग की मौत बुधवार को इटोर चेकडैम में डूबने से हो गई. बुधवार की दोपहर अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ. जानकारी के अनुसार मृतक संदीप देवगांव के आकाश टेंट हाउस में काम करता था. बुधवार को टेंट हाउस के सभी कर्मचारी पिकनिक मनाने इटोर गांव के चेकडैम गए थे. वहां पर नहाने के दौरान गहरे पानी में संदीप डूब गया. इससे उसकी मौत हो गई. उसके साथियों ने शव को पानी से निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-dead-body-of-the-martyrs-bodyguards-of-the-former-mla-was-lying-on-the-spot-overnight-police-arrived-in-the-morning/">चाईबासा
: पूर्व विधायक के शहीद अंगरक्षकों का शव रात भर पड़ा रहा घटनास्थल पर, सुबह पहुंची पुलिस पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया. इसके बाद अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. दोपहर 3.30 बजे शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच कर रही है. परिजनों ने कहा कि वह सुबह 10 बजे घर से निकला था. दोपहर 12 बजे के बाद उसके पानी में डूबने से मौत होने की सूचना मिली. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : इटोर चेकडैम में पिकनिक मनाने गए टेंट हाउस कर्मी की मौत

Leave a Comment