Search

चक्रधरपुर:  जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल की चहारदीवारी छोटी, नाइट गार्ड भी नहीं

Rahul Hembrom Chakrdharpur: चक्रधरपुर के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में विषम परिस्थितियों में छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहीं हैं. सुविधाओं से महरूम छात्राओं ने गुरुवार को हॉस्टल की समस्याओं से चक्रधरपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता शशि भूषण सामड को अवगत कराया. छात्रावास प्रमुख शकुंतला सरदार ने बताया कि हॉस्टल में नाइट गार्ड और रसोइया तक नहीं है. चहारदीवारी की ऊंचाई कम होने के कारण हॉस्टल में रहने वाले छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-ssp-is-jointly-running-a-campaign-against-the-basemen-by-bike-and-scooty/">जमशेदपुर

: बाइक और स्कूटी से डीसी-एसएसपी संयुक्त रूप से चला रहे हैं अड्डेबाजों के खिलाफ अभियान

संसाधनों के अभाव में भी भविष्य बनाने के लिए रहने को मजबूर

सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं अपना भविष्य बनाने के लिए संसाधनों के अभाव में भी यहां रहने को मजबूर हैं. हॉस्टल में नाइट लाइब्रेरी, किचन रूम व साइकिल स्टैंड की व्यवस्था नहीं है. हॉस्टल में लगा सोलर जल मीनार क्षतिग्रस्त है. चापाकल की कम खुदाई होने के कारण मोटर से पानी टंकी में नहीं चढ़ता है. शौचालय एवं बेडरूम में लगा पुट्टी झड़ रहा है. छात्रावास प्रमुख ने पूर्व विधायक से चहारदीवारी और ऊंची करते हुए उसमें कांटेदार तार लगाने, हॉस्टल परिसर में डीप बोरिंग कराने, नाइट गार्ड, रसोइया की बहाली करने की मांग की.

समस्याओं को दूर करने को लेकर उपायुक्त को पत्र देंगे 

समस्याएं सुनने के पश्चात पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें और माता पिता का नाम रोशन करें. हॉस्टल की समस्याओं को दूर करने को लेकर उपायुक्त को पत्र देंगे. इस दौरान यश्मिता कोड़ा, सविता कुमारी मुंडा, रायमुनि हेम्ब्रम, सुनीता पुरती, सुशीला सामड, सुषमा महतो, शांति हासदा, सोनम हासदा, रेशमी पुरती, सोनामाई कुमारी मुंडा, संगीता सोय आदि छात्राएं उपस्थित रहीं. इसे भी पढ़ें:चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-st-personnel-will-celebrate-black-day-on-february-9-to-protest-the-deaths-on-duty/">चक्रधरपुर:

ऑन ड्यूटी होने वाली मौतों के विरोध में एसएंडटी कर्मी 9 फरवरी को मनाएंगे काला दिवस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp