Search

चक्रधरपुर : मुख्यमंत्री के नियोजन नीति के बयान पर खतियान संघर्ष समिति में उबाल

Chakradharpur: चक्रधरपुर के वन विश्रामागार में शनिवार देर शाम झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति चक्रधरपुर इकाई की बैठक हुई. बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा स्थानीय नीति के संबंध में झारखंड विधानसभा में दिए गए बयान की घोर निंदा की गई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न राज्यों में स्थानीय नीति का आधार खतियान ही रहा है तथा न्यायालयों ने भी इसके आधार पर कई निर्णय लिए हैं. इसे भी पढ़ें: किरीबुरुः">https://lagatar.in/kiriburu-traffic-stalled-due-to-falling-of-trees-near-ghatkudi-village-on-guwa-manoharpur-road/">किरीबुरुः

गुवा-मनोहरपुर मार्ग पर घाटकुड़ी गांव के समीप पेड़ गिरने से यातायात ठप

जनप्रतिनिधियों के आवास का भी किया जाएगा घेराव

बैठक में कहा गया कि झारखंडी जनता झारखंड राज्य के 21 वर्ष के बाद भी स्थानीय नीति, नियोजन नीति नहीं बनाने से तथा वर्तमान मुख्यमंत्री के वादाखिलाफी बयान से काफी मर्माहत है. जब तक खतियान के आधार पर स्थानीय नीति नहीं बनती है, तब तक संघर्ष समिति निर्णायक लड़ाई लड़ेगी एवं जनप्रतिनिधियों का आवास भी घेरने का काम करेगी. मंच का संचालन चमरू जामुदा एवं अध्यक्षता झारखंड आंदोलनकारी दिनेश महतो ने किया.

बैठक में ये लोग रहे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से झारखंड आंदोलनकारी चंपाई बोयपाई, अधिवक्ता सुब्रत प्रधान, संजीव महतो, शिवा बांदिया, मोहम्मद खलील, राम होनहागा, रत्नाकर महतो, आकाश महतो, रोशन महतो, ताराकांत सिजुई, नकुल महतो, अंकित महतो, सिरका बोदरा, राउतु जोंको आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-27-march-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।27 MAR।।वेब पोर्टल से सीएम की नाराजगी की वजह।।मुठभेड़ में TPC के 3 उग्रवादी ढेर।।नामकुम में जमीन का खेल।।सितंबर तक बढ़ी गरीब अन्न कल्याण योजना।।समेत कई खबरें और वीडियो
[wpdiscuz-feedback id="bnjwci9oox" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp