Search

चक्रधरपुर : रेल पटरी पार कर रहा था मूक-बधिर, ट्रेन आने का आभास नहीं हुआ, कटकर मौत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/TRAIN-ACCIDENT.jpg"

alt="" width="260" height="194" /> Chakradharpur : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट में दर्दनाक हादसे में मूक बधिर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. इस हादसे में मृतक के शव के कई हिस्सों में कट कर रेल पटरी पर बिखर गए. मृतक की पहचान चक्रधरपुर झुमका मोहल्ला निवासी 47 वर्षीय सुशांत कुमार पंडा के रूप में की गई है. घटना सोमवार सुबह छह बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सुशांत कुमार सेकेंड इंट्री गेट से पटरियों को पार कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : रूपा">https://lagatar.in/cbi-is-investigating-whether-roopa-tirkey-was-threatened-or-not/">रूपा

तिर्की को धमकी मिली थी या नहीं, जांच में जुटी CBI
इसी दौरान मौके पर एक ट्रेन तेज रफ्तार में आ गई. क्योंकि सुशांत बोल और सुन नहीं सकते थे, इसलिए उन्हें ट्रेन आने का आभास तक नहीं हो पाया. तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी पल भर में सुशांत कुमार को चपेट में ले लिया. ट्रेन के पहिए ने सुशांत के शारीर को कई हिस्सों में बिखेर दिया. इस हादसे में सुशांत की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद जीआरपी ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp