: दो साल बाद मुहर्रम की नवमी पर निकला जुलूस, परंपरागत खेलों का हुआ प्रदर्शन
गंदा पानी जमा होने से मंदिर जाने में होती है परेशानी
[caption id="attachment_383957" align="alignnone" width="1600"]alt="" width="1600" height="1023" /> झुमका मोहल्ला गली संख्या एक में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने पर आक्रोश जताते लोग.[/caption] स्थानीय लोगों ने बताया कि नालियों की समय पर साफ सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में यह स्थिति रहती है. आलम यह हो जाता है की नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. वहीं सांप बिच्छू का भी खतरा बना रहता है. लोगों ने कहा कि सड़क पर नाली का गंदा पानी जमा हो जाने से पूजा पाठ करने के लिए मंदिर भी नहीं जा पाते हैं. स्थानीय लोगों ने कहा की अगर नगर परिषद इस ओर ध्यान नहीं देता है तो आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा और इसकी जवाबदेही नगर परिषद के अधिकारियों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों की होगी. इस मौके पर स्थानीय महिला पुरुष उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-vipin-chandra-mahato-became-the-new-in-charge-of-jetia-police-station/">चाईबासा
: जेटिया थाना के नए प्रभारी बने विपिन चंद्र महतो [wpse_comments_template]

Leave a Comment