Search

चक्रधरपुर : एक दिन में ही संपन्न हुई आठवीं की प्रथम सावधिक परीक्षा

Chakradharpur : झारखंड अधिविद्य परिषद रांची जैक बोर्ड कक्षा आठवीं की प्रथम सावधिक परीक्षा 2022 मंगलवार को एक दिन में ही संपन्न हो गई. दो पालियों में यह परीक्षा ली गई. पहली पाली में पौने 10 बजे से अपराह्न 1 बजे से पेपर एक में हिंदी, अंग्रेजी तथा अतिरिक्त भाषा विषय में से किसी एक विषय की परीक्षा हुई. जबकि दूसरी पाली में पेपर दो में अपराह्न 2 बजे से संध्या 5.15 बजे तक गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान विषय की ली गई. यह परीक्षा भी ओएमआर शीट पर ली गई. प्रत्येक विषय से 50 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए, जबकि 100 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-justice-got-after-eight-years-court-sentenced-life-imprisonment-to-murder-convict/">आदित्यपुर

: आठ वर्षों पर बाद मिला न्याय, हत्या के दोषी को कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा

12 केंद्रों में हुई परीक्षा, 389 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

चक्रधरपुर के 12 केंद्रों में कक्षा आठवीं की प्रथम सावधिक परीक्षा ली गई. जिसमें पहली पाली में 3571 में से 389 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में 388 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. चक्रधरपुर के महात्मा गांधी उवि, मारवाड़ी उवि विद्यालय, उवि रोलाडीह, राजा नरपत सिंह बालिका उवि, उत्क्रमित उवि बुढ़ीगोड़ा, उउवि इटिहासा, उउवि कुलीतोडांग, उप्रावि बेसिक निश्चिंतपुर, उउवि दाड़कादा, मध्य विद्यालय उर्दू टाउन, मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय तथा मवि कारमेल गर्ल्स में परीक्षा का आयोजन हुआ. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp