: चिन्मया विद्यालय के सृजन रंजन बने जेईई मेन में कोल्हान टॉपर, मिला 99.95 परसेंटाइल
जिला कल्याण पदाधिकारी समस्याएं दूर करने में नाकाम
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में छात्राओं ने कहा कि छात्रावास में वर्षों से कई समस्याएं हैं, जिससे रहने में काफी असुविधा हो रही है. विगत पांच वर्षों से जिला कल्याण पदाधिकारी से निवेदन करने के बावजूद समस्या यथावत है. छात्राओं ने भयमुक्त होकर आसानी से अध्ययन कर पाने के लिए समस्याओं को शीघ्र दूर करने की मांग की है.डीसी ने दिया शीघ्र निराकरण का आश्वासन, अधिकारियों को दिया निर्देश
आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास के छात्राओं की प्रतिनिधि शकुंतला सरदार ने बारी-बारी से सभी समस्याओं को उपायुक्त एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के समक्ष रखा. उपायुक्त ने समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही उचित कार्रवाई कर समस्याओं का क्रमबद्ध निराकरण किया जाएगा. इसके लिये उप विकास आयुक्त और जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया. वहीं विधायक सुखराम उरांव ने भी जिला प्रशासन को जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.ये हैं आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास की 13 सूत्री मांगें
छात्राओं की मांगों में छात्रावास में रसोइया एवं दरबान की स्थायी नियुक्ति, 100 बेड के नए एसटी बालिका छात्रावास भवन का निर्माण, नया शौचालय और साइकिल स्टैंड की निर्माण, 100 मच्छरदानी, ताकिया व प्लास्टिक कुर्सी, छात्रावास के छत की मरम्मत जलमीनार एवं मोटर की व्यवस्था, कम्प्यूटर एवं एलसीडी टीवी की व्यवस्था, जेनरेटर, इन्वाइटर, डीटीएच एवं ट्यूबलाइट की व्यवस्था, 50 गद्दा तथा 5 दरी, छात्रावास के दरवाजे, खिड़कियों की मरम्मत एवं मेन गेट में नया दरवाजा लगाने, छात्रावास की चारदीवारी को और ऊंचा करने, छावावास में पुस्तकालय एवं कोचिंग की व्यवस्था करने तथा वर्षों से लम्बित छात्रावृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग शामिल है.मौके पर ये लोग रहे उपस्थित
[caption id="attachment_354926" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="304" /> समाहरणालय के बाहर समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर विधायक सुखराम उरांव के साथ पहुंची जेएलएन कॉलेज कन्या छात्रावास की छात्राएं.[/caption] इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त और जिला कल्याण पदाधिकरी के अलावा राहुल आदित्य, प्रदीप महतो, तीरथ जामुदा, रंजीत मंडल, कन्या छात्रावास की सेबती कोड़ाह, अनीता हेम्ब्रोम, एलिस हेम्ब्रोम, सोमबारी हासदा, सोनाक्षी कुमारी मुंडा, जोंगा कोड़ाह सहित 25 छात्राएं उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें: योगी">https://lagatar.in/yogi-warns-only-one-class-population-will-increase-due-to-anarchy/">योगी
ने किया आगाह, सिर्फ एक वर्ग की आबादी बढ़ने से फैलेगी अराजकता [wpse_comments_template]

Leave a Comment