Search

चक्रधरपुर: भगवान बालाजी की प्रतिमा को कराई मंदिर की परिक्रमा, स्तंभ पर श्वेत गरूड़ ध्वज फहराया

Chakrdharpur: चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के पंच मोड़ स्थित बालाजी मंदिर में 39वें ब्रह्मोत्सव का आयोजन हो रहा है. ब्रह्मोत्सव के पांचवें दिन रविवार को दक्षिण भारत के तिरुपति से आए पुरोहितों ने गरूड़ ध्वज स्तंभ पर श्वेत गरूड़ ध्वज फहराया. साथ ही भगवान बालाजी की प्रतिमा को पालकी में बिठाकर मंदिर का परिक्रमा कराया. इस दौरान दक्षिण भारतीय संगीत और `गोविंदा-गोविंदा` के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. रविवार को अनुष्ठान में सामूहिक कुमकुम पूजा, महाभोग प्रसाद वितरण और आरती के कार्यक्रम हुए. मंदिर परिसर में हवन, पूजन और मंत्रोच्चार से लोगों में भक्ति का संचार हो रहा है. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-celebration-of-santoshi-temples-foundation-day-reorganization-of-temple-committee/">चक्रधरपुर:

संतोषी मंदिर का मना स्थापना दिवस, मंदिर समिति का पुनर्गठन

कोविड नियमों का किया जा रहा पालन

कोरोना संक्रमण के कारण कोविड नियमों का पालन करते हुए मंदिर परिसर में आनुष्ठानिक कार्यक्रम  संपन्न कराए जा रहे हैं. पूजनोत्सव में भक्तों की भीड़ नहीं लगने नहीं दी जा रही है. पिछले दो सालों से बालाजी मंदिर में कोरोना के कारण वार्षिक ब्रह्मोत्सव का आयोजन नहीं हो सका, जिससे भक्तों में काफी मायूसी थी. लेकिन इस बार ब्रह्मोत्सव के आयोजन से भक्तों में ख़ुशी और उत्साह देखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें:लता">https://lagatar.in/lata-didi-was-the-embodiment-of-saraswati-her-death-is-a-big-loss-for-the-music-world-raghubar-das/">लता

दीदी साक्षात सरस्वती की स्वरूप थीं, उनका निधन संगीत जगत के लिये बड़ी क्षति: रघुबर दास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp