Search

चक्रधरपुर: कोल्हान के तीन हजार दैनिक विद्युतकर्मियों का मानदेय काटने के मामले की होगी जांच

Chakradharpur:  राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग दिल्ली के निर्देश पर झारखंड के संयुक्त श्रम आयुक्त सह निदेशक झारखंड सरकार के राकेश प्रसाद ने कोल्हान के उप श्रमायुक्त जमशेदपुर, श्रम अधीक्षक चाईबासा एवं  श्रम अधीक्षक सरायकेला- खरसावां को पत्र जारी करते हुए राष्ट्र मानव अधिकार आयोग के वाद पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि कोल्हान में विद्युत विभाग के एक गलत आदेश से कोल्हान के लगभग तीन हजार दैनिक विद्युत कर्मियों से उनकी मजदूरी काटी जा रही थी. जिसकी शिकायत आयोग से की गई है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/rapid-change-in-weather-in-jamshedpur-clouds-in-the-sky-lightning-will-shine/">जमशेदपुर

में मौसम में तेजी से परिवर्तन, आसमान में छाए बादल, चमकेगी बिजली

दैनिक विद्युतकर्मियों का शोषण बंद होगा: बैरम खान

आयोग ने संपूर्ण जांच के साथ पूरी कार्रवाई राष्ट्र मानव अधिकार आयोग दिल्ली को समर्पित करने एवं शिकायतकर्ता बैरम खान को एक प्रति उपलब्ध कराने को कहा है. इस संदर्भ में मानवाधिकार कार्यकर्ता बैरम खान ने कहा है कि बिजली विभाग की फ्रेंचाइजी कंपनी दैनिक विद्युतकर्मियों का शोषण कर रही थी. इस फैसले से दैनिक विद्युतकर्मियों का मानसिक व शारीरिक शोषण पूरी तरह बंद होगा. इसे भी पढ़ें: बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-medicine-suppliers-head-blew-up-for-playing-loud-horn-of-bike/">बोकारो

: बाइक की तेज हॉर्न बजाने पर मेडिसिन सप्लायर का सिर फोड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp