: चौका में दुकान का ताला तोड़ चोरों ने की आइसक्रीम की चोरी
दोनों परिवार की आर्थिक स्थिति नहीं है ठीक
[caption id="attachment_396785" align="alignnone" width="1040"]alt="" width="1040" height="468" /> सागिपी गांव में पीड़ित परिवार के ढहे घर को दिखाते मुखिया.[/caption] इसकी सूचना मिलने पर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि दोनों परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वहीं बारिश के मौसम में घर ढह जाने के कारण दोनों परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है. मुखिया माझी जोंको ने कहा कि दोनों परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके, इसे लेकर वे अधिकारियों से बात करेंगे. साथ ही बारिश से पंचायत के अन्य गांवों में हुए नुकसान को लेकर जायजा लिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-success-is-inside-us-need-to-feel-it-jajodia/">जमशेदपुर:
सफलता हमारे अंदर है उसे महसूस करने की जरूरत है : जाजोदिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment