Search

चक्रधरपुर : सिलफोड़ी गांव के पास पिकअप वाहन ने ऑटो में सामने से ठोका, महिला व दो युवक गंभीर

Chakradharpur : चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग पर सिलफोड़ी गांव के समीप तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दिया. इससे ऑटो में सवार एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही झामुमो नेता तुराम सामड घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. जानकारी के मुताबिक सोनुवा प्रखंड अंतर्गत दिगीलोटा गांव निवासी महिला गिरजा दिग्गी (40 वर्ष) सब्जी बेचने के लिए सिलफोड़ी बाजार आई थी. सब्जी बेचने के बाद ऑटो से गांव लौट रही थी. उसी ऑटो में उदयपुर निवासी 18 वर्षीय अभय नायक सवार था. 22 वर्षीय आयुष नायक ऑटो चला रहा था. जैसे ही ऑटो को आगे बढ़ाया विपरीत दिशा से तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CKP-SILFODI-YUVAK-1-300x237.jpg"

alt="" width="300" height="237" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CKP-SILFODI-GHAYAL-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> इससे ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार एक महिला और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इधर सूचना पाते ही झामुमो नेता दिनेश जेना, सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि तीनों घायलों की स्थिति गंभीर है. सूचना मिलने पर चक्रधरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंची. इस घटना की जानकारी चाइल्डलाइन के टीम लीडर अनंत प्रधान ने झामुमो नेता दिनेश जेना को दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp