Chakradharpur : फेसबुक पर समुदाय विशेष के युवकों द्वारा हिंदू समाज के देवी-देवताओं व महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. हिरासत में लिए गए तीन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण सोमवार की रात हिंदू समाज के लोग चक्रधरपुर पुलिस थाना पहुंचे. साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से रोष जताते हुए आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, मंगलवार को चक्रधरपुर में हिंदूवादी संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. फलत: सुबह से ही चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में बंद का असर देखने को मिल रहा है. आहूत बंद स्वत: स्फूर्त है. शहर में लगभग 90 फीसदी दुकानें व प्रतिष्ठानें बंद हैं. सांप्रदायिक माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी शहर में तैनात कर दी गई है. शहर की सड़कों पर पुलिस बल के जवान मार्च कर रहे हैं. एएसपी कपिल चौधरी स्वयं भी शहर में विधि-व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : कोल्हान विवि के पीजी विभाग में अब तक नहीं बना वाहन स्टैंड, विद्यार्थी परेशान
क्या है पूरा मामला
हिन्दू देवी-देवताओं और महिलाओं के बारे में फेसबुक पर गलत टिप्पणी करने पर गिरिराज सेना, चक्रधरपुर के प्रमुख कमलदेव गिरि ने चक्रधरपुर पुलिस थाने में शहर के तीन युवकों पर नामजद मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपित युवकों को पकड़कर थाने में पूछताछ की गई. कमलदेव गिरि ने चक्रधरपुर थाना में दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि युवकों ने हिन्दू देवी-देवताओं और महिलाओं के बारे में जिस तरह की टिप्पणियां की है, उससे महिला उत्पीड़न का मामला बनता है. युवकों द्वारा जो टिप्पणी की गई है, उसे सार्वजनिक रूप से बताया भी नहीं जा सकता है. गिरि ने तीनों आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, हिंदूवादी संगठनों ने भी आपत्तिजनक टिप्पणी पर शिकायत दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़े : किरीबुरु : कच्चीधौड़ा में श्रीश्री अखंड नाम यज्ञ संकीर्तन का हुआ शुभारंभ
[wpse_comments_template]