लाख की आकलन राशि को सरयू ने करोड़ों की निकासी बताया, आरोप भ्रामक, सबूत दें किस बैंक से कितनी राशि ट्रांसफर हुई : बन्ना
ईसा मसीह मानव के कल्याण के लिए क्रूस पर मरे
[caption id="attachment_290461" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="305" /> रोमन कैथोलिक चर्च में क्रूस की झांकी.[/caption] क्रूस रास्ता के रूप में प्रार्थना करते हुए अनुयायियों ने कहा कि ईसा मसीह मानव के कल्याण के लिये क्रूस में मरे और मानव जाति को दया, क्षमा और समर्पण का संदेश दिया. झांकी प्रस्तुति के दौरान बाइबल पाठ करते हुए विश्वासियों ने कहा कि दुनिया में क्लेश, कुकर्म, अन्याय, भेदभाव और बदले की भावना पूरी तरह हावी है. ऐसी परिस्थिति में ईसा मसीह के संदेश प्रासंगिक हो गए हैं.
पुरोहितों ने चर्च में की विशेष मिस्सा पूजा
झांकी प्रस्तुति की समाप्ति के बाद चर्च में पल्ली पुरोहित फादर चोन्हास खालखो, फादर जॉनी पीडी ने विशेष मिस्सा पूजा (प्रार्थना सभा) की. मिस्सा पूजा में फादर चोन्हास ने अपने उपदेश में कहा कि ईसा मसीह ने मानव के उत्थान के लिए सूली पर चढ़ना स्वीकार किया. फादर ने कहा कि सूली देने वालों के प्रति भी ईसा ने प्रेम दिखाया और ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें क्षमा करें, क्योंकि ये नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-fake-whatsapp-id-made-in-the-name-of-west-singhbhum-dc-ananya-mittal-amount-being-sought-from-people/">चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बना लोगों से मांगी जा रही राशि [wpse_comments_template]

Leave a Comment