Search

Chakradharpur : सोनुवा प्रखंड के 100 गांवों में 20 घंटे बिजली रही गुल

  • मेन लाइन में थी खराबी, दूर करने में विभाग घंटों रहा नाकाम
  • बिजली सेवा देर तक बाधित रहने से ग्रामीणों में आक्रोष
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सोनुवा प्रखंड के 11 पंचायतों में से 10 पंचायत के करीब एक सौ गांवों में 20 घंटे तक बिजली सेवा बाधित रही. लेकिन, विद्युत विभाग बिजली सप्लाई में आयी खराबी को दूर करने में 20 घंटे नाकाम रहा. बिजली सेवा बाधित रहने से ग्रामीण उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. बिजली सेवा बाधित रहने से ग्रामीणों को गुरुवार रातभर अंधेर में रहना पड़ा है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोष जताया. बताया जाता है कि गोइलकेरा मेन ग्रिड को सोनुवा सब-स्टेशन को जोड़ने वाली 33 हजार मेन लाइन में खराबी आ गई थी. इससे सोनुवा प्रखंड के करीब 100 गांवों में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे से बिजली सेवा बाधित रही. इसे ठीक करने में 20 घंटे लग गए. इसके बाद लोगों को बिजली मिली. बरसात के दिनों में सोनुवा में बिजली सेवा बाधित होने के मामले बढ़ जाते हैं. इसे दुरुस्त करने में बिजली विभाग को 24 से 48 घंटे लग जाते हैं. बिजली विभाग की नाकामी को लेकर आक्रोशित ग्रामीण अब आंदोलन करने की रणनीति बना रहे हैं. इसे भी पढ़ें : Dumaria">https://lagatar.in/dumaria-mla-distributed-bicycles-and-assets/">Dumaria

: विधायक ने किया साइकिल व परिसंपत्तियों का वितरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp