Search

चक्रधरपुर: रामनवमी पर अखाड़ों के आग एवं ट्यूब लाइट के खेल नहीं होंगे

Rahul Hembrom Chakradharpur: रामनवमी को लेकर शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अधिकारियों के साथ चक्रधरपुर नगर का भ्रमण कर रामनवमी जुलूस रूट का जायजा लिया. शहर के पवन चौक में बन रहे कंट्रोल रूम एवं स्टेज को देखा. इसके बाद महावीर झंडों को लगाने वाला स्टैंड की भी जानकारी ली. उपायुक्त बाटा रोड होते हुए लोको राम मंदिर पहुंचे. यहां से पोर्टरखोली, असलम चौक होते हुए दंदासाई गए. पुन: रानी स्कूल राजवाड़ी रोड होते हुए पवन चौक लौटे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-crpf-60-battalion-organized-a-special-exhibition-of-weapons-on-shaurya-diwas/">चक्रधरपुर:

सीआरपीएफ 60 बटालियन ने शौर्य दिवस पर लगाई हथियारों की विशेष प्रदर्शनी

हुड़दंग करने वालों पर रहेगी नजर: उपायुक्त

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सभी लाइसेंसी अखाड़ा समिति को रामनवमी त्योहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. उन्‍होंने कहा कि जुलूस के दौरान आग एवं ट्यूबलाइट का खेल वर्जित होगा. सभी अखाड़ा समिति के सदस्य मंदिरों में पूजा अर्चना करने के पश्चात महावीर झंडा और जुलूस लेकर पवन चौक पहुंचेगे और शांतिपूर्ण माहौल में करतब दिखाने के पश्चात लौटें. जुलूस के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी.

मौके पर ये अधिकारी रहे उपस्थित

मौके पर उपायुक्त के साथ आइएएस अधिकारी रवि जैन,चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, एएसपी कपिल चौधरी, अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद, विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhans-new-dig-ajay-linda-took-over/">चाईबासा

: कोल्हान के नये डीआईजी अजय लिंडा ने संभाला पदभार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp