Search

चक्रधरपुर: चोरों ने दो रेल आवास से उड़ाए लाखों के गहने व नकद

Chakradharpur: चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के एकाउंट्स कॉलोनी स्थित दो रेलवे आवास जी 118/1 तथा 118/2 से चोरों ने शुक्रवार की रात को लाखों रुपये के जेवरात व नकद पर हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त दोनों रेलकर्मी स्वजनों के साथ घर से बाहर गए थे. मौके का फायदा उठाकर चोरों ने ताला तोड़कर पूरे इत्मीनान से अपने कार्य पूर्ण किया और कीमती जेवरात और नकद लेकर फरार हो गए. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/ward-councilors-brother-in-law-shot-dead-in-ranchis-hindpiri/">रांची

के हिंदपीढ़ी में वार्ड पार्षद के देवर की गोली मारकर हत्या

सुबह ताला टूटा देखा तो हुई चोरी की जानकारी

सुबह लोगों ने दोनों आवास खुले और ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी रेलकर्मी रूपक चौधरी और उनके पड़ोसी तोपनो को दी. दोनों ने अपने-अपने आवास में आकर सामान की जांच की तो नुकसान का अनुमान लगाया. बाद में चोरी की घटना की सूचना चक्रधरपुर थाना पुलिस को भी दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-high-speed-pulsar-collides-with-electric-pole-in-sonari-two-students-traumatic-death/">जमशेदपुर

: सोनारी में हाई स्पीड पल्सर बिजली खंभा से टकराई, दो छात्रों की दर्दनाक मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp