Chakradharpur : पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशानुसार सूचना आधारित पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला में कराईकला थाना अन्तर्गत भाकपा माओवादियों के विरुद्ध सीआरपीएफ बटालियन कम्पनी तथा जिला सशस्त्र बल द्वारा विशेष तलाशी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान बानरागाढ़ा के घने जंगलों में पत्थर के बीच छुपाकर रखे गए पांच-पांच किलोग्राम के तीन केन आइर्डडी बरामद किया गया. जिसे सीआरपीएफ बीडीडीएस टीम ने विधिवत यथा स्थान नष्ट कर दिया. इस संबंध में भादवि एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : चावलीबासा-बड़ामटांड़ के जलमग्न स्थिति का जायजा लेने पहुंचे आजसू नेता हरेलाल महतो
छापामारी दल में ये अधिकारी थे शामिल
विशेष तलाशी अभियान में गौरी शंकर ठाकुर एसी एफ 60 बीएन सीआरपीएफ, राजकुमार सिंह आइएनएस एक्यूएटी सीआरपीएफ 60 बीएन, एसआइ राकेश कुमार कराईकेला थाना, एसआइ रामप्रकाश राय सोनुवा थाना एवं सीआरपीएफ एफ 60 बीएन व सीआरपीएफ एक्यूएटी 60 बीएन सशस्त्र बल शामिल थे.