Search

चक्रधरपुर : भरनिया में तीन दिवसीय मेला सह छऊ नृत्य पर्व मनाया गया

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत भरनिया गांव में 26 से 28 मई तक तीन दिन मेला का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने इस तीन दिवसीय मेले को छऊ पर्व के रूप में मनाया. इस मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा और ई/157 बटालियन सीआरपीएफ के कम्पनी कमांडर विनोद कुमार (सहायक कमांडेंट) और भरनिया पंचायत की मुखिया सरिता गागराई थे. ग्रामीणों ने इस अवसर पर छऊ नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. मेले में काफी संख्या में भरनिया के साथ ही आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-dc-instructed-to-treat-the-child-in-sadar-hospital-as-soon-as-the-tweet-of-the-social-worker-was-received/">जगन्नाथपुर

: समाजसेविका का ट्वीट मिलते ही डीसी ने सदर अस्पताल में बच्चे के इलाज का दिया निर्देश

आपकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ है तैनात : जिप सदस्य

इस अवसर पर जिप सदस्य लक्ष्मी हांसदा ने ग्रामीणों से कहा कि आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए सीआरपीएफ यहां तैनात की गई है. इस इलाके में सीआरपीएफ के आने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल कम हुआ है. वहीं सीआरपीएफ ग्रामवासियों की हरसम्भव सहायता कर रही है और आगे भी करती रहेगी. इसलिए आप सभी ग्रामीण हर प्रकार की सहायता करें और कोई भी समस्या या परेशानी होती है तो आप सीआरपीएफ कैम्प में जाकर बता सकते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ee-post-vacant-for-a-month-construction-of-8-roads-stalled/">जमशेदपुर

: ईई का पद एक महीने से खाली, 8 सड़कों का निर्माण ठप

निर्भीक होकर करें पुलिस बल का सहयोग : सहायक कमांडेंट

सीआरपीएफ के सहयाक कमांडेंट विनोद कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि हम यहां आपकी सहायता और विकास के लिए आए हैं. हम यहां समय-समय पर जरूरत का सामान भी वितरण करेंगे. सभी निर्भीक होकर पुलिस बल का सहयोग करें. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो हमें बता सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp