Search

चक्रधरपुर : राधा गोविंद मंदिर में तीन कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न

Chakradharpur : साहित्य सम्मान परिषद, नई दिशा के सौजन्य से एक दिवसीय तीन कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन रविवार को चक्रधरपुर के राधा गोविंद मंदिर, पांच मोड़ में हुआ. यज्ञ में शहर के साथ ही दूरदराज गांव से भी काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे. यज्ञ के माध्यम से लोगों में धर्म के प्रति आस्था जगाने, विश्व शांति एवं जातिवाद के जहर को समाज से दूर करने का आह्वान किया गया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-snake-bites-a-woman-who-came-out-to-defecate-at-night-hospitalized/">चक्रधरपुर

: रात में शौच करने निकली महिला को सांप ने डंसा, अस्पताल में भर्ती
यज्ञ संपन्न कराने में कर्मकांड विशारद सत्यवती, दिनेश प्रधान, रतिकांत, सरोज महतो आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रुप से श्याम तिवारी, श्रवण मिश्रा, ज्योति प्रसाद शेखर, सुभाष तिवारी, आरएन पांडेय, दिगंबर झा, दीपक सिंह, मंगलेश पाठक एवं राधा गोविंद मंदिर के सचिव एवं सदस्यों का योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp