Chakradharpur: ऑनलाइन सट्टा महादेव एप व अन्य एप के जरिये सट्टा संचालन में पश्चिमी सिंहभूम जिले के भी युवा इसके गिरफ्त में आ रहे हैं. ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के आरोप में पश्चिम बंगाल के कोलकाता व असम के गुवाहाटी से पकड़े गये आरोपियों में झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के भी तीन युवक शामिल हैं.
इसमें कोलकाता से पकड़े गये आरोपी में मनोहरपुर के अंकुल मिश्रा व दीपांशु गुप्ता हैं जबकि गुवाहटी से पकड़े गये आरोपी में मनोहरपुर निवासी युवक हरदीप सिंह हैं. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के जरिये सट्टा खिलवाने को लेकर छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने पहले निखिल बदवानी नामक सटोरी को पकड़ा था.
इसके बाद पुलिस ने निखिल से पूछताछ करते हुये उसकी निशानदेही पर कोलकाता व गुवाहाटी से कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये सभी आईपीएल मैच शुरु होने के बाद से ही कोलकाता व गुवाहटी में फ्लैट लेकर ऑनलाइन सट्टा महादेव एप व अन्य सट्टा एप के जरिये सट्टा चलाते थे.
पकड़े गये इन सटोरियों के पास से पुलिस ने कई मोबाइल फोन, इंट्री बुक, कई बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड व अन्य सामान जब्त किये हैं. इधर मनोहरपुर के तीन युवा के ऑनलाइन सट्टा एप संचालन में शामिल होने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि आरोपी अंकुल मिश्रा के पिता ट्रेन में चाय बेचते हैं. जबकि हरदीप सिंह व दीपांशु गुप्ता के पिता व्यवासायी हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार अंकुल, हरदीप व दीपांशु दो साल पहले मनोहरपुर से दूसरे स्थान में काम करने की बात कहकर गये थे.
कहा कि तीन-चार महीने में जब भी तीनों मनोहरपुर आते थे तो ठाठ-बाट दिखाते थे. महंगा मोबाइल इनके पास होता था. जब भी कोई तीनों से उनके कामकाज के बारे में पूछता तो वे बताते कि वे लोग कोलकाता में कुरियर सर्विस में डाटा इंट्री ऑपरेटर का काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें – वक्फ कानून पर स्टे नहीं, सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन की मोहलत, यथास्थिति बनी रहेगी : SC