Chakradharpur : रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार का जाल दूरदराज के इलाकों तक पहुंच चुका है. चक्रधरपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर सुदूर टोकलो से चक्रधरपुर आरपीएफ ने ई-टिकट की कालाबाजारी करने के मामले में एक दुकानदार मुकेश प्रधान को सोमवार को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ चक्रधरपुर ने टोकलो स्थित मुकेश डिजिटल वेब में छापामारी की. इस दौरान केनके टोला मोराडीह पोस्ट रोलाडीह निवासी दुकानदार मुकेश प्रधान से पर्सनल यूजर आइडी लिया गया. उक्त आइडी से पूर्व की यात्रा के 23 ई-टिकट बुकिंग पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 23 हजार 855 रुपए है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रेलवे टिकट का अवैध कारोबार का पाया गया. उन्होंने बताया कि दुकानदार मुकेश प्रधान को गिरफ्तार करते हुए उसके दो मॉनिटर, तीन प्रिंटर, चार यूपीए, की-बोर्ड व एक मोबाइल जब्त कर लिया गया है. छापमारी में आरपीएफ के एसआई राहुल कुमार व कई जवान शामिल थे. दुकानदार के विरुद्ध चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट में मुकदमा दर्ज किया गया.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment