Search

Chakradharpur : पर्यटकों को मादक पदार्थ से दूर रहने के लिए किया जागरूक

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंदगांव प्रखंड की हिरणी जलप्रपात के समीप गुरुवार को झारखंड की पर्यटन, कला, संस्कृति एवं खेलकूद युवा एवं कार्य विभाग की ओर से मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पर्यटकों से पर्यटन स्थल के समीप शराब, तम्बाकू, सिगरेट, खैनी इत्यादि का सेवन नहीं करने को कहा गया. साथ ही मादक पदार्थ से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गई. जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ एसके नसीबुल ने जानकारी दी कि मादक पदार्थ शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाता है. इससे सभी को बचाव की आवश्यकता है. उन्होंने पर्यटन स्थल को स्वच्छ रखने व पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधे लगाने की भी बात कही. मौके पर पर्यटनकर्मी नंदलाल पूर्ति, संजीव पूर्ति,मथुरा पूर्ति, रउतु पाहन, लेम्सा मुंडा, नितेश पूर्ति, ललन मुंडा समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Ranchi:">https://lagatar.in/ranchi-cm-champais-master-stroke-cast-survey-echoes-in-political-atmosphere/">Ranchi:

सीएम चंपाई के मास्ट स्ट्रोक से सियासी फिजा में कास्ट सर्वे की गूंज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp