Search

चक्रधरपुर : कुपोषण मुक्त समाज के लिए टीआरटीसी चाईबासा में सहियाओं को दिया गया प्रशिक्षण

Chakrdharpur : चक्रधरपुर अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत सीपीएएम परियोजना के तहत सहियाओं के लिये प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई. टीआरटीसी, चाईबासा में 124 सहियाओं को संस्था के तकनीकी सहयोग से `छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल` विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. सभी गांवों में सहिया भ्रमण कर ग्रामीणों को बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल करने की जानकारी दे रही हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bike-riding-miscreants-snatched-mangalsutra-from-the-neck-of-cloth-merchants-wife-in-baradwari/">जमशेदपुर:

बाराद्वारी में बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी की पत्नी के गले से छीना मंगलसूत्र डीपीसी डोमन चंद्र महतो ने बताया कि सभी सहिया दीदी को अपने क्षेत्र में गर्भवती महिला, नवजात शिशु, वंचित समुदाय, बीमार बच्चों के घर जाना और सही सलाह देना आवश्यक है. इस काम को शिद्दत के साथ करना जरूरी है, तभी हम कुपोषण के विरुद्ध जीत पाएंगे. प्रशिक्षण में एकजुट संस्था की रूबिया, पवित्र, भावेश रेवती, फील्ड सुपरवाइजर व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से एसटीटी श्यलोक गोप, बीटीटी डोरसोना जोंको और शीला सेवा कुंकल उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp