Search

चक्रधरपुर : मां और बच्चे को कुपोषण से बचाने का सहियाओं को दिया गया प्रशिक्षण

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड की सहियाओं को `छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल` विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण 22 से 26 फरवरी तक कुपोषण उपचार केंद्र, बड़ाचीरू में सीपीएएम परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और एकजुट संस्था के साझा प्रयास से दिया गया. एसटीटी मोहिनी कुमारी, बीटीटी नंदकिशोर नायक, फूलचंद हेम्ब्रोम, डोरसना जोंको, शीला सेवा कुंकल व भारती कालिंदी ने प्रशिक्षण दिया. इसे भी पढ़ें : पांच">https://lagatar.in/naxalite-boys-ganjhu-and-sudarshan-bhuyan-arrested-23-state-of-the-art-weapons-including-lmg-recovered/">पांच

लाख का इनामी नक्सली बालक गंझू और सुदर्शन भुइयां गिरफ्तार, एलएमजी समेत 23 अत्याधुनिक हथियार बरामद

सहियाओं को दिया गया गृह भ्रमण किट

प्रशिक्षकों ने सहियाओं को मां और बच्चे के स्वास्थ्य व पोषण में सुधार के लिए मार्गदर्शन दिया. सहिया को दिया जाने वाला एचबीएनसी और एचबीवाइसी किट, मॉड्यूल, चित्र कार्ड आदि का अवलोकन कर गृह भ्रमण में इसका उपयोग करने को कहा गया. सभी सहिया को गृह भ्रमण किट देकर प्रोत्साहित किया गया. एकजुट संस्था की प्रमंडल समन्वयक रूबिया, जिला समन्वयक रेवती, एमआइएस भावेश, फील्ड सुपरवाइजर सुनीता और महावीर ने प्रशिक्षण को सफल बनाने में योगदान दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp