Chakradharpur : साइट सेवर्स चाईबासा एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सहिया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में हुआ. कार्यशाला में मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान एवं नि:शुल्क ऑपरेशन के विषय पर चर्चा की गई. इस प्रशिक्षण में चक्रधरपुर प्रखंड की कुल 68 सहियाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर के बीटीटी चबिता प्रधान, शीला कुंकल, डोरसोना जोंको, जानकी मुंडा, सहिया एवं अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे. [caption id="attachment_318048" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/prashikshan1.jpg"
alt="" width="600" height="418" /> चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में सहिया प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सक एवं अधिकारी.[/caption]
इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-chamber-will-submit-memorandum-to-dc-regarding-increase-in-holding-tax/">चाईबासा
: होल्डिंग टैक्स वृद्धि को लेकर चैंबर डीसी को सौंपेगा ज्ञापन [wpse_comments_template]
Leave a Comment