Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर की आसनतलिया स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल में रविवार को समावेशी शिक्षा पर कैपासिटी बिल्डिंग प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 60 प्रतिभागियों को 12 समूह में बांटकर प्रशिक्षण दिया गया. इससे पहले कार्यक्रम के वेन्यू डायरेक्टर विद्यालय के प्राचार्य के नागराजू व विद्यालय की उप प्राचार्य आरती कोड़वार ने संसाधन सेवी चाईबासा डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रेखा कुमारी, मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार तिवारी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत व पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर संसाधन सेवियों ने बताया कि इस शिक्षा का मुख्य उद्देश्य विशिष्ट आवश्यकता वाले बालकों को सामान्य बालकों के साथ समानता का भाव रखते हुए शिक्षा देना है. इस मौके पर एसटीएनसी दिनेश कुमार चक्रवर्ती, वेन्यू डायरेक्टर प्राचार्य के नागराजू, उप प्राचार्य आरती कोड़वार सहित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड में तेज़ी से बढ़ रहे लव जिहाद और लैंड जिहाद समाप्त करने को मंच प्रतिबद्ध – ऋषिनाथ शाहदेव
Leave a Reply