Search

चक्रधरपुर : मारवाड़ी महिला समिति के दो दिवसीय श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शहर के राजबाड़ी रोड स्थित नव निर्मित केडिया धर्मशाला में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय श्रावणी मेला का शुभारंभ बुधवार को किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने फीता काटकर तथा माता सरस्वती की तस्वीर के पास दीप जलाकर मेला का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को शॉल ओढ़ाकर तथा पौधा देकर स्वागत किया गया. समिति की अध्यक्ष वंदना भगेरिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में परस्पर प्रेम, भाईचारगी व सौहार्द का वातावरण बनता है. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-padma-shri-jamuna-tudu-attended-the-annual-function-of-noidas-jaipuria-college/">चाकुलिया

: नोएडा के जयपुरिया कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल हुईं पद्मश्री जमुना टुडू

बीडीओ ने स्टॉलों का अवलोकन किया

[caption id="attachment_704316" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/srawani-mela-2-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> स्टॉल लगाती समिति की महिलाएं.[/caption] वहीं बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शहर में इस तरह का आयोजन किया जाना सराहनीय है. महिलाओं को स्वालंबी बनना जरूरी है. सरकार भी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर कई तरह के योजना चला रही है. वहीं बीडीओ ने समिति के सदस्यों के साथ लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया. मेले में चक्रधरपुर के अलावे जमशेदपुर, रांची और राउरकेला की महिलाओं ने स्टॉल लगाया. जहां रेजिंग आर्ट, विल ऑफ फ्यूचर गेम, रियल ज्वेलरी, कुर्ती, पाव भाजी, पान मोलटेल, ज्वेलरी, राखी, पोशाक, 14 कैरेट ज्वेलरी, लड्डू गोपाल पोशाक, गेम्स समेत अन्य स्टॉल लगे हैं. मेला में आयी महिलाओं एवं नगर के गणमान्य लोगों ने लजीज व्यंजनों का भरपूर लुत्फ़ उठाया तथा विभिन्न स्टॉलों से जमकर मनपसंद सामानों की खरीददारी की. इसे भी पढ़ें :पोटका">https://lagatar.in/potka-villagers-stop-road-construction-work-on-demand-for-compensation-memorandum-submitted-to-dc/">पोटका

: मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य कराया बंद, डीसी को सौंपा ज्ञापन

ये थे उपस्थित

अवसर पर भाजपा नेता शेष नारायण लाल, विजय अग्रवाल, समिति की वंदना भगेरिया, रेशु केजरीवाल, राधा अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, सीमा भगेरिया, नीलू भगेरिया, वंदना केडिया, सुमन पड़िया, राधा अग्रवाल, नम्रता केडिया, आशा भगेरिया, कुसुम केजरीवाल, डिम्पल केजरीवाल, अम्रता केजरीवाल, शांति गाड़ोदिया, निशा केड़िया, गायत्री केड़िया, शैली केजरीवाल, मंजू सनतोलिया, नेहा अग्रवाल के साथ कई महिलाएं उपस्थित थी. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-padma-shri-jamuna-tudu-attended-the-annual-function-of-noidas-jaipuria-college/">चाकुलिया

: नोएडा के जयपुरिया कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल हुईं पद्मश्री जमुना टुडू
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp